SBI Net Banking Registration online kaise kare : एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन कैसे करें एसबीआई नेट बैंकिंग लोगिन करने का प्रोसेस क्या है?
SBI Net Banking Registration online kaise kare : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपसे बात करने जा रहे हैं कि एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन कैसे करें(SBI Net Banking Login Kaise kare) और एसबीआई नेट बैंकिंग लोगिन करने का क्या प्रक्रिया है (SBI net banking login karne ka process) तो दोस्तों यहां पर हम आपको एसबीआई नेट बैंकिंग के लोगिन (SBI net banking login in Hindi) करने के लिए पूरी डिटेल से जानकारी देने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तभी आप जान पाएंगे कि कैसे एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन करेंगे SBI net banking login करने से पहले क्या-क्या करना होगा यह सारी जानकारियां हम आपको देने जा रहे हैं?
तो दोस्तों एसबीआई नेट बैंकिंग लोगिन (SBI net banking login)करने से पहले आपको एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया (SBI net banking registration online process) करना होगा उसके बाद ही यहां पर एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन(SBI net banking login process in Hindi) कर पाएंगे इसके लिए आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर नेम (SBI net banking username)और एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर पासवर्ड(SBI net banking password detail) होना आवश्यक है तभी जाकर आप एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन कर पाएंगे ।
SBI Bank Account Mobile Number Change Online : एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे ?
SBI Net Banking Benefit in Hindi
एसबीआई नेट बैंकिंग का ढेर सारे बेनिफिट है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो नीचे आपको प्वाइंट बाय पॉइंट दिया जा रहा है।
- एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से check SBI account balance कर सकते हैं।
- SBI bank statement download कर सकते हैं।
- SBI account profile update कर सकते हैं।
- SBI PAN card update online कर सकतेहैं।
- SBI net banking login password change online in Hindi कर सकते हैं।
- SBI net banking के द्वारा Aadhar link to bank account कर सकते हैं
- ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं।
- एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा SBI ATM card order online कर सकते हैं।
- एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से SBI check book order online कर सकते हैं नेट बैंकिंग केद्वारा।
- एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से mobile recharge, Tax payment, bil payment, balance transfer, NEFT, IMPS इत्यादि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
दोस्तों यह था एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा होने वाले लाभ की आप कैसे एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से लाभ ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन(SBI net banking registration online in Hindi) करने के बारे में।
SBI net banking registration online in Hindi
एसबीआई नेट बैंकिंग लोगिन करने से पहले आपको एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही यहां पर एसबीआई नेट बैंकिंग को लॉगिन कर सकते हैं क्योंकि एसबीआई नेट बैंकिंग को लोगिन करने के लिए आपके पास यूजर नेम और यूजर पासवर्ड होना आवश्यक है तभी जाकर आप एसबीआई नेट बैंकिंग को लॉगिन कर सकते हैं।
SBI net banking registration for required document
दोस्तों अगर आप एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जानकारी होना आवश्यक है तभी जाकर आपको एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- एसबीआई अकाउंट नंबर
- सीआईएफ नंबर
- ब्रांच कोड
- कंट्री कोड
- एसबीआई एटीएम कार्ड इनफार्मेशन
तो दोस्तों यह सारे दस्तावेज होने के बाद यहां पर एसबीआई नेट बैंकिंग की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले -Top 10 Ways to Apply for a SBI Personal Loan Apply online in hindi
How to register SBI net banking online in Hindi?
एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको SBI official portal पर visit करना होगा।
एसबीआई के ऑफिशल पोर्टल पर विकसित करने से पहले गूगल के क्रोम ब्राउजर में टाइप करना होगा SBI net banking login टाइप करने के बाद सर्च करना है।
अब आपको वहां पर एसबीआई के ऑफिशल वेबसाइट आ जाएगा जिस पर क्लिक करना है।
जैसे ही एसबीआई का ऑफिशल पोर्टल ओपन होगा तो वहां पर आपको continue to login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको वहां पर एक एसबीआई नेट बैंकिंग लोगिन करने का डैशबोर्ड ओपन होगा जिसके नीचे लिखा होगा new user ?register hare/activate इस पर क्लिक करना है।
अब आपके यहां पर एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा जहां पर लिखा होगा new user registration उसके नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा जहां पर आपको कुछ पर्सनल डिटेल मांगा जाएगा।
- Account number
- CIF Number
- Branch Code
- Country Code
- Register Mobile Number
- Facility Required
- Captcha Code
- Term And Condition accept करना होगा।
यह सब सही-सही भरना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही सबमिट करेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिस ओटीपी को वेरीफाई करके कंफर्म बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन आएगा
- I have my ATM card (online registration without branch visit)
- I do not have any ATM card (activation by branch only)
इसमें आपको पहले वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही पहला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने आपके अकाउंट के साथ कौन-कौन सा एटीएम कार्ड एक्टिवेट है वह दिखाई देने लगेगा।
अब उसे एटीएम कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है जैसे सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
उसे ओटीपी को वहां पर सबमिट करने के बाद आगे की प्रक्रिया में आपको एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड और यूजर नेम क्रिएट करना है।
अब आप यहां पर आपको एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर नेम available होगा वह सेलेक्ट करें।
नीचे आपको एसबीआई नेट बैंकिंग का न्यू लॉगिन पासवर्ड डालना है और कंफर्म लॉगिन पासवर्ड डालना है।
यह पासवर्ड क्रिएट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
तो दोस्तों इस तरह से आप टेंपरेरी एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर नेम और यूजर पासवर्ड प्राप्त कर लिए हैं।
अब आपके यहां पढ़ लोगों वाले ऑप्शन पर क्लिक करके temporary username or user password भरना है उसके बाद कैप्चा कोड डालकर login करना है।
जैसे ही लोगों करेंगे तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा की ओट को वेरीफाई करना है।
हम आपको फिर से अपना यूजर नेम अपने हिसाब से क्रिएट करना है उसके बाद टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करके सबमिट करना है।
अब आपको फिर से न्यू लॉगिन पासवर्ड और कन्फर्म लॉगिन पासवर्ड भरना है उसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन वाला डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कुछ जरूरी चीज को भरना है।
- Enter profile password
- Confirm profile password
- H i n t question
- HINT ANSWER
- DATE OF BIRTH
- PLACE OF BIRTH
- COUNTRY SELECT
- MOBILE NUMBER
यह सब भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह से आप अपने एसबीआई नेट बैंकिंग का पूरा लाभ ले सकते हैं इसके द्वारा आप ढेर सारी सुविधाओं का लाभ से ले सकते हैं।
जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपका एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप एसबीआई नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिए हैं अब चलते हैं कि एसबीआई नेट बैंकिंग को लोगों कैसे करेंगे और एसबीआई नेट बैंकिंग लोगिन करने का प्रोसेस क्या है?
How to login SBI net banking ?
तो दोस्तों सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक डालकर ओपन करना है।
अब आपको वहां पर कंटिन्यू तो लोगों वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको वहां पर यूजर नेम और यूजर पासवर्ड भरना है।
यूजरनेम और यूजर पासवर्ड भरने के बाद कैप्चा कोड डालना है जैसे ही कैप्चा कोड डालेंगे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे।
जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन हो जाएगा।
जब आपका एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन हो जाएगा तो उसके माध्यम से ढेर सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे मोबाइल नंबर अपडेट करना पैन कार्ड अपडेट करना बैलेंस ट्रांसफर करना बिल भुगतान करना चेक बुक ऑर्डर करना एटीएम ऑर्डर करना इत्यादि सुविधाओं का लाभ अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से ले सकते हैं।
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Telegram Group | Click Here |