Bank se Paise Nikalne ka Form kaise bhare | How to Fill Withdrawal Slip in hindi

बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म भरने का प्रोसेस क्या है ?

Bank se Paise Nikalne ka Form kaise bhare  : दोस्तों बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म भरने के लिए आपके पास बैंक पासबुक होना आवश्यक है जिसमें आप बैंक अकाउंट नंबर कितना पैसा निकालना चाहते हैं और आपका सिग्नेचर होना अनिवार्य है उसके बाद बैंक अधिकारी के पास पैसा निकालने वाले फार्म को जमा करना है।

Lets learn

WhatsApp PNG logo

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने बैंक अकाउंट से पैसे कैसे निकाले जाते हैं और बैंक अकाउंट से पैसे कहां-कहां निकल सकते हैं यह सारी जानकारियां हम आज इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।

How to get 6 Months Bank Statement from SBI Net banking ? SBI Bank Account PDF Statement Download Process.

Bank withdrawal form कैसे भरे और Bank withdrawal form क्याहै?

Bank withdrawal form एक प्रकार का बैंक से पैसा निकालने वाले स्लिप है जिसके तहत बैंक कर्मचारियों को फॉर्म भर कर देने के बाद आपको कैश के रूप में पैसे दिए जाते हैं। जिसके तहत आप आसानी से बैंक से पैसे निकाल सकते हैं जिस विड्रोल फॉर्म का उपयोग करते हैं उसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना होता है कितना पैसा निकालना चाह रहे हैं वह पैसा भर अंत में आप अपने बैंक में जो अकाउंट ओपन करते समय सिग्नेचर दिए थे वह सिग्नेचर करें इसके बाद विड्रोल फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जाकर जमा करें जमा करेंगे तो आपको भरे गए अमाउंट बैंक अधिकारी द्वारा दिए जाएंगे।

SBI Unnati Credit Card online Apply in Hindi : Zero(0) Cibil पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड चुनें और आवेदन करें

किसी भी बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें ? Bank se Paise Nikalne ka Form kaise bhare

दोस्तों सबसे पहले आप किसी भी नजदीकी बैंक पर जाएं जिनमें आपका खाता है उसे बैंक पर विजिट करना है। पैसे निकालने वाले फॉर्म भरकर जमा करना है तो यहां पर हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप उसे फॉर्म में क्या-क्या भर सकते हैं उसके बाद उसे फॉर्म को जमा करें?

जब आप बैंक पर जाते हैं तो वहां से किसी भी बैंक कर्मचारी से पैसे निकालने के लिए विड्रोल फॉर्म प्राप्त करें।

अब आप उसे विड्रोल फॉर्म पर अपना नाम लिखे जो आपके बैंक अकाउंट में दर्ज है।

उसके बाद आपको ब्रांच का नाम लिखना है कि आपका ब्रांच कहां है या आप नहीं जानते हैं तो बैंक अधिकारी से पूछ ले।

जब आप नाम और ब्रांच लिख लेते हैं तो उसके बाद दिनांक लिखना है कि आप किस दिन पैसा निकासी कर रहे हैं।

उसके बाद आपके अकाउंट नंबर भरना है जो आपके पासबुक पर है।

इसके बाद आप कितना पैसा निकासी करना चाहते हैं वह आप नंबर में लिखे उसके बाद अंक में लिखें।

जैसे ही नंबर में लिखते हैं तो उसके बाद आपके शब्दों में भी लिखना होता है कि आप कितना पैसा निकाल रहे हैं।

अगर आपके पास मोबाइल नंबर भरने के लिए है तो आप अपना नंबर भरे इसके बाद आप अपना सिग्नेचर करके उसे फॉर्म को जमा करना होता है।

SBI Net Banking Login Kaise kare : एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन कैसे करें एसबीआई नेट बैंकिंग लोगिन करने का प्रोसेस क्या है?

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
WhatsApp Groups Click Here
Telegram Group Click Here

FAQ

किसी भी बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें ?
किसी भी बैंक से पैसे निकालने के लिए विड्रोल फॉर्म भरना होता है जिसमें आपको ब्रांच नाम डेट अमाउंटअकाउंट नंबर और नाम के साथ सिग्नेचर करना होता है यह सारी जानकारी विड्रोल फॉर्म पर भरा जाता है जिसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

विड्रोल फॉर्म से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
दोस्तों एक विड्रोल फॉर्म से 50000 तक ही पैसे निकासी कर सकते हैं उसे ज्यादा की निकासी करते हैं तो उसके लिए आपको पैन कार्ड होना आवश्यक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top